चक्रधरपुर, जनवरी 26 -- मनोहरपुर, संवाददाता। मनोहरपुर थाना क्षेत्र के ढीपा गांव के समीप बीते शनिवार की देर रात बाइक से गिरकर एक युवक की मौत होगा गई, जबकि एक युवक घायल होगा गया। मृतक 22 वर्षीय युवक का नाम सुलेमान हेमब्रम है, जबकि घायल 19 वर्षीय युवक का नाम बुधलाल तोपनो है। दोनों सोनपोखरी गांव के रहने वाले है। जानकारी के अनुसार शनिवात की रात लगभग 9 बजे दोनों युवक बाइक से घाघरा से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान ढीपा गांव के समीप एक मोड़ में बाइक दुर्घटना ग्रस्त होगा गया। बाद में स्थानीय लोगों द्वारा दोनों को इलाज के लिए मनोहरपुर सीएचसी लाया गया, जहां चिकित्सकों ने सुलेमान को मृत घोषित कर दिया, जबकि बुधलाल को प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...