चक्रधरपुर, नवम्बर 15 -- मनोहरपुर। मनोहरपुर थाना क्षेत्र के इचापीढ़ में शुक्रवार को एक युवक हंसुआ की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल 13 वर्षीय युवक का नाम अजय महतो है। घटना के बाद परिजनों ने उसे इलाज के लिए मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया है। घटना के बावत मिली जानकारी के अनुसार अजय महतो शुक्रवार को हंसुआ लेकर खेत की ओर जा रहा था। इसी दौरान वो अनियंत्रित होकर गिर गया, जिससे उसके हंसुआ उसके दाहिने पैर के आर-पार हो गया। घटना के बाद उसे गंभीर हालत में सीएचसी लाया गया जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...