चक्रधरपुर, मई 10 -- मनोहरपुर, संवाददाता। मनोहरपुर पुलिस ने मोबाइल चोरी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार 19 वर्षीय चोर का नाम शुभम महतो है। वो माहुलडीहा गांव का रहने वाला है। आरोपी पेशेवर चोर है, उसकी गिरफ्तारी उंधन गांव के चौक के पास से हुई है। वरीय पदाधिकारी के आदेश के आलोक में सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए थाना प्रभारी अमित खाखा सशस्त्र बल के साथ उंधन पहुंचे तो पुलिस दल को देख कर एक व्यक्ति भागने का प्रयास किया। तब साथ गये सशस्त्र बल के सहयोग से भागते हुए व्यक्ति को पकड़ लिया गया तथा पूछताछ करने पर उसने स्वयं को अपना नाम शुभम महतो बताया। आगे कड़ाई से पूछने पर शुभम महतो के द्वारा बताया कि कुछ दिन पहले मनोहरपुर थाना क्षेत्र और ओड़िशा के बिश्रा थाना क्षेत्र से कुल 7 मोबाइल फोन की चोरी की है। यह मोबाइल उसके घर तथ...