चक्रधरपुर, नवम्बर 13 -- मनोहरपुर, संवाददाता। मनोहरपुर थाना क्षेत्र के पुरानापानी में एक व्यक्ति ने पत्नी की अवैध संबंध के संदेह में हत्या कर दी। घटना मंगलवार देर रात की बतायी जा रही है। मृतक 39 वर्षीय महिला का नाम सालमी कंडुलना है। वहीं हत्यारोपी पति का नाम पृथ्वी कंडुलना है। घटना की जानकारी मिलने के बाद बुधवार सुबह पुलिस ने शव जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा आरोपी को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है। घटना को लेकर आरोपी ने बताया कि बीते मंगलवार की रात वह जब घर पहुंचा तो उसने देखा उसकी पत्नी डोमलोई के किसी युवक के साथ सोयी थी। इसके बाद उसे पत्नी के अवैध संबंध का शक हुआ। उसने अपनी पत्नी को चार से पांच थप्पड़ मारा। जिससे वह गिर गई। उसका सर खटिया में टकरा गया, सर से खून बहने लगा और उसकी मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...