चक्रधरपुर, जून 15 -- रविवार की सुबह मनोहरपुर थाना क्षेत्र के दूरदुरी नाला के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार किशोर घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब चारों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर मनोहरपुर से सालाई की ओर जा रहे थे। घायलों की पहचान 9 वर्षीय विनोयेश चम्पीया, 17 वर्षीय करण कंडुलना, 16 वर्षीय संदीप तोरकोट और 14 वर्षीय सचिन हेमब्रोम के रूप में हुई है। सभी घायल मनोहरपुर के बचामगुटू, गिंडूग और मीनाबाजार के निवासी हैं। मिली जानकारी के अनुसार, बाइक अनियंत्रित होकर दूरदुरी नाला के समीप एक पेड़ से जा टकराई, जिससे बाइक पर सवार सभी युवक नीचे गिर पड़े। हादसे में विनोयेश चम्पीया और संदीप तोरकोट को गंभीर चोटें आई हैं, जबकि करण कंडुलना और सचिन हेमब्रोम को आंशिक चोटें लगी हैं। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को तत्काल मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्...