चक्रधरपुर, जून 17 -- मनोहरपुर।पेयजल विभाग द्वारा दिए गए लिखित अल्टीमेटम के बाद ढ़ाई घंटे में ही सड़क जाम समाप्त हो गया। मंगलवार को मनोहरपुर प्रखंड के सालाई चौक में सारंडा विकास समिति द्वारा पेयजल समस्या को.लेकर आयोजित अनिश्चित कालीन सड़क जाम सुबह पांच बजे से शुरू किया गया था। ग्रामीणों द्वारा गंगदा का बंद पेयजल योजना जल्द शुरू करने, जगह जगह ख़राब चपकल मरम्मत करने, बोरिंग व जलमीनार निर्माण समेत कई मांगे रखी गई थी। जहाँ सड़क जाम की सूचना के बाद पेयजल विभाग के अधिकारी मौके.पर पहुंचे, और एक माह का समय मांगते हुए लिखित अल्टीमेटम दिया। जिसके बाद ढाई घंटे में ही सड़क जाम समाप्त किया गया। मौके पर राजू संडीला, मंगल कुम्हार, बुधराम मुंडा, बागी चम्पीया, रोइदास सोरेन,इन्दा जमुदा, राजू कुम्हार,मनसा पूर्ति,सुनीता देवी, लबीना पूर्ति,नीलमणि संडीला, लक्ष्मी चेर...