मथुरा, दिसम्बर 9 -- बीएसए कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में आयोजित विशेष अतिथि व्याख्यान में मनोवैज्ञानिक मीनू अजवानी ने मुख्य वक्ता के रूप में इंजीनियरिंग छात्रों को सफलता, मानसिक मजबूती और व्यक्तित्व विकास के महत्वपूर्ण मंत्र दिए। व्याख्यान में मीनू अजवानी ने विद्यार्थियों को आत्मविश्वास बढ़ाने, प्रभावी संवाद कौशल विकसित करने, टीमवर्क, रिश्तों के प्रबंधन और सकारात्मक दृष्टिकोण जैसे जीवन-उपयोगी विषयों पर विस्तार से मार्गदर्शन दिया। उन्होंने कहा कि इंजीनियरिंग जैसे चुनौतीपूर्ण क्षेत्र में केवल तकनीकी ज्ञान ही पर्याप्त नहीं है, बल्कि मानसिक दृढ़ता, तनाव प्रबंधन और लोगों से जुड़ने की क्षमता भी उतनी ही आवश्यक है। व्याख्यान का सबसे प्रमुख हिस्सा विद्यार्थियों के मनोविज्ञान पर केंद्रित रहा। उन्होंने समझाया कि पढ़ाई के दबाव, करियर की चिंत...