लखनऊ, मई 10 -- लखनऊ, संवाददाता। साहित्य आराधना संस्था द्वारा शनिवार को गोमतीनगर के एल्डिको ग्रीन स्थित एफिल क्लब में सम्मान समारोह व बाल कहानी संग्रह इंद्रधनुष का लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बच्चों की निबंध प्रतियोगिता भी हुई। साहित्य आराधना संस्थान के इस छठवें समारोह में डॉ विश्वम्भर शुक्ल को कृष्णेश्वर डींगर स्मृति सम्मान, धीरेंद्र वर्मा को श्याम मोहन पांडेय स्मृति, नूतन वशिष्ठ को शांति पांडेय स्मृति, डॉ रश्मि श्रीवास्तव को इंदुश्री स्मृति, सुधीर मिश्रा को प्रवीण कुमार स्मृति, डॉ हरिशंकर मिश्र को कृष्ण कुमार अनिल स्मृति, उमेश प्रकाश को धर्म नारायण दुबे स्मृति, डॉ मंजु शुक्ल को पुष्पलता स्मृति सम्मान दिया गया। इसके अलावा ओम प्रकाश तिवारी को विवेक आशीष स्मृति, विमल पंत को चंद्रावती सरोज स्मृति, डॉ उषा मालवीय को रमेश ...