आरा, मई 17 -- -पीजी मनोविज्ञान विभाग की ओर से आयोजित सेमिनार का दूसरा दिन -ऑफलाइन दो सौ और 30 पेपर ऑनलाइन पढ़े गये आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के नूतन परिसर स्थित परीक्षा विभाग के सभागार में पीजी मनोविज्ञान विभाग की ओर से आयोजित सेमिनार के दूसरे दिन मनोवैज्ञानिकों ने डिजिटल युग में खुश रहने के तरीके बताए। डिजिटल युग में खुशहाली का मार्ग प्रशस्त करना एवं मानव विकास में प्रौद्योगिकी की भूमिका की खोज विषय पर आयोजित सेमिनार दो सत्रों में हुआ। पहले सत्र में देश के जाने-माने चिकित्सक बीएचयू के प्रोफेसर ओपी मिश्रा ने कहा कि भारत वर्ष में ज्यादातर परिवारों में परिवार के लोग बच्चे को दूध पिलाने या खाना खिलाने वक्त स्क्रीन टाइम का एक्पोजर कर देते हैं, यह बच्चों पर बहुत ही कुप्रभाव डालता है। कानपुर विश्वविद्यालय के प्रसिद्ध इलेक्...