हरिद्वार, मई 24 -- हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी विवि के कन्या गुरुकुल परिसर के मनोविज्ञान विभाग में तीन दिवसीय कार्यशाला का शनिवार को समापन हो गया। प्रो. राकेश कुमार ने रोर्शाक परीक्षण के बारे में छात्राओं को अवगत कराया। प्रो. राकेश कुमार ने बताया कि इस परीक्षण का उपयोग व्यक्ति की मानसिक स्थिति, व्यक्तित्व विशेषताओं और संवेगात्मक कार्यक्षमता का आकलन करने, चिंता, अवसाद, या घबराहट का मूल्यांकन, रोगियों के बारे में अधिक जानने और उनकी समस्याओं को बेहतर ढंग से समझने में किया जाता है। इस अवसर पर डॉ. सुनीता रानी, डॉ. ऋचा सक्सेना, डॉ. पारूल मलिक आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...