रांची, नवम्बर 11 -- रांची, विशेष संवाददाता। रांची विश्वविद्यालय के काउंसिलिंग सेल द्वारा एप्लाइड रिसर्च पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। कार्यशाला 10 और 11 दिसंबर को विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर मनोविज्ञान विभाग में आयोजित होगी। विभागाध्यक्ष डॉ. परवेज हसन और काउंसिलिंग सेल की प्रभारी डॉ. आभा एक्का ने बताया कि कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य शोध छात्रों और शिक्षकों को शोध कार्य के विभिन्न पहलुओं की विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। कुलपति कार्यशाला के संरक्षक होंगे। डॉ. एक्का ने आगे कहा कि यह कार्यशाला शोधार्थियों को शोध-संबंधित विषयों पर अपनी समझ विकसित करने का महत्त्वपूर्ण अवसर प्रदान करेगी। इसमें प्रतिभागियों को शोध की प्रक्रिया, तकनीकी पहलुओं और व्यावहारिक अनुसंधान की विधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी। इस कार्यशाला में ...