लखनऊ, अगस्त 8 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता महिला कल्याण विभाग में मनोवैज्ञानिक, प्लेसमेंट ऑफिसर, सहायक अधीक्षक व पर्यवेक्षक सहित विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए समकक्ष अर्हता का निर्धारण कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश महिला कल्याण विभाग अलिपिकीय सेवा नियमावली-1998 में शैक्षिक अर्हता के साथ समकक्ष अर्हता निर्धारित किए जाने के लिए संशोधन किया गया है। अब विभिन्न पदों पर उप्र लोक सेवा आयोग व उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से भर्ती शुरू की जा सकेगी। अभी संप्रेषण गृह, बाल सदन, जिला शरणालय व प्रवेशालय, वर्किंग वूमेन हॉस्टल, राजकीय संरक्षण गृह, राजकीय उत्तर रक्षा गृह और राजकीय उद्धार गृह में सहायक अधीक्षक पद के लिए शैक्षिक योग्यता समाजशास्त्र विषय में स्नातक होना जरूरी है। अब इसके साथ ही मनोविज्ञान व समाजकार्य विषय से स्नातक पास व्यक्ति भी सहायक अधीक्ष...