मुजफ्फर नगर, नवम्बर 17 -- डीएवी पीजी कालेज में मनोविज्ञान विभाग के तत्वावधान में मानसिक स्वास्थ्य तथा मनोरोग विषय पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन हुआ। इसमें मुख्य वक्ता के रूप में पहुंचे जिला अस्पताल के मनोरोग विशेषज्ञ एवं साइकाइट्रिस्ट अर्पण जैन तथा मनोज पांडेय ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय प्रबंध समिति के सचिव डा. एमके बंसल ने किया। इस दौरान डा. अर्पण जैन ने छात्र-छात्राओं को जीवन उपयोगी जानकारियां दी। उनकी मनोवैज्ञानिक समस्याओं का समाधान भी करने का प्रयास किया। मनोविज्ञान विषय पर उन्होंने अपने व्याखान में छात्र-छात्राओं को पाजीटिव सोच से आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। इस दौरान प्राचार्य डा. गरिमा जैन, स्ववित्त पोषित पाठ्यक्रम प्रभारी डा. राहुल शर्मा का कार्यक्रम सफलता में विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में डा. रीना सैनी, ईशा तोमर, सर...