सासाराम, नवम्बर 19 -- सासाराम, एक संवाददाता। मनोरोग के लक्षणों के प्रति सतर्क और जागरूक होना बेहद जरूरी है। यदि समय से मनोरोग की पहचान कर इलाज नहीं किया गया तो यह बीमारी संवेदनशील व जटिल हो जाती है। जिसका इलाज लंबे समय से चलाने के बावजूद उस पर नियंत्रण नहीं हो पाता है। उक्त बातें वरिष्ठ नैदानिक मनोवैज्ञानिक डॉ. विप्लव कुमार सिंह ने बुधवार को मंडल कारा सासाराम में आयोजित मनोरोग स्वास्थ्य शिविर में बंदियों से कही। कहा कि मनोरोग अत्यधिक आत्मग्लानी या आत्महत्या का भाव, अपने को भूत-प्रेत के प्रभाव में मानना, ध्यान केंद्रित करने की क्षमता में कमी, अत्यधिक भय या चिंताएं या अपराध की भावनाएं महसूस करना, नींद की समस्याएं, वास्तविकता से अलग हटना, भ्रम, दैनिक समस्याओं या तनाव से निपटने में असमर्थता, समस्याओं व लोगों और लोगों के बारे में समझने में समस...