हाजीपुर, मार्च 1 -- पटेढ़ी बेलसर। सं.सू. बेलसर पुलिस ने बीती रात मनोरा मेला में शराब के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मनोरा मेला के लीची बगान के पास से एक तस्कर को 5 लीटर महुआ देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। तस्कर की पहचान बेलसर थाना क्षेत्र के जारंग गांव निवासी रामलगन सिंह के पुत्र विकास कुमार के रूप में हुई है। यह कार्रवाई थानाध्यक्ष के नेतृत्व में की गई। पुलिस ने मेले में आए लोगों से पुलिस द्वारा शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में सहयोग करने की अपील भी की। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि आरोपी लंबे समय से अवैध शराब की तस्करी में संलिप्त था और इलाके में चोरी-छिपे महुआ शराब की आपूर्ति कर रहा था। गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ मामला दर्ज कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्...