हाजीपुर, फरवरी 26 -- पटेढ़ी बेलसर। सं.सू. प्रखंड में महाशिवरात्रि का पर्व पूरे धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बुधवार को मनोरा गांव में प्रसिद्ध बहुरहवा मेला शुरू हो गया। यह मेला होली के एक दिन पहले तक चलेगा। वहीं प्रखंड के सभी शिवालयों में शिवभक्तों का तांता लगा रहा। मौना महिमा गांव स्थित मुनेश्वर नाथ मंदिर में 24 घन्टे का शिव जाप नाम का अष्टयाम रखा गया है। बुधवार को अष्टयाम के समापन के बाद शिव विवाह का आयोजन किया गया है। पूर्व उप प्रमुख अजित कुमार अकेला, रामानंद चौधरी, ब्रजभूषण कुमार की देखरेख में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। मनोरा स्थित बाबा चूनेश्वर नाथ मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। सैकड़ों श्रद्धालु हर हर महादेव का उदघोष करते हुए मंदिर में स्थापित शिवलिंग पर जलाभिषेक करते रहे। महाशिवरात्रि के दिन से यहां मंदि...