प्रयागराज, मार्च 17 -- ब्रह्मकुमारीज संस्था की ओर से धनुहा स्थित मुख्य परिसर में होली मिलन समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान ग्लोबल बुक ऑफ एक्सीलेंस लंदन के सचिव दीपक हरके ने क्षेत्रीय संयोजिका मनोरमा दीदी को एक्सीलेंस अवॉर्ड देकर सम्मानित किया। यह सम्मान उन्हें महाकुम्भ के दौरान उत्कृष्ट सेवाओं के लिए प्रदान किया गया। परिसर में उपस्थित भाई-बहनों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। प्राकृतिक रंगों से होली खेली। वहीं अग्रहरि वैश्य समाज ने राजर्षि टंडन मंडपम में समारोह आयोजित किया। मुख्य अतिथि फतेहपुर से विधायक विकास गुप्त ने समाज के लोगों को एकजुट करने का संकल्प दिलाया। समारोह के अध्यक्ष विजय गुप्त ने मुख्य वक्ता विदुप अग्रहरि व मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों को माला व शॉल भेंटकर स्वागत किया। समाज के लोगों ने फूलों की होली ...