प्रयागराज, अक्टूबर 3 -- प्रयागराज। मंडलायुक्त कार्यालय के गांधी सभागार में मंगलवार को मंडलीय उद्योग बंधु की बैठक हुई। मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में एक बार फिर तेलियरगंज इंडस्ट्रीयल एरिया की समस्या सामने आई। मंडलायुक्त ने नगर आयुक्त को मोनारको के निदेशक से बात कर उचित कार्यवाही के लिए कहा। फतेहपुर में मनोरंजन कर विभाग में लंबे समय आवेदन लंबित होने पर अफसर से स्पष्टीकरण मांगा। निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित आवेदनों पर नाराजगी जाहिर की और अफसरों को कार्यशैली सुधारने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि अगली बैठक में स्थिति ऐसी ही रही तो कठोर कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में भी फतेहपुर में प्रगति खराब है। इस दौरान सहायक आयुक्त उद्योग सारिका सिंह, उद्योग समिति के सदस्य मुरारी लाल अग्रवाल, नटवर लाल, संतोष कुमार आ...