मुरादाबाद, दिसम्बर 28 -- मुरादाबाद। भारत विकास परिषद मैत्री शाखा के तत्वाधान में मनोरंजक क्रिकेट मीटिंग का आयोजन सोनकपुर स्टेडियम में किया गया। इसमें परिषद परिवार के लगभग 60 परिवारों ने सहभागिता की। पुरुषों की दो टीमें बनाई गईं और उनमें क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। क्रिकेट मैच 25-25 ओवर का था, जिसमें टीम के कप्तान हिमांशु मेहरा व दूसरी टीम के कप्तान किशोर अग्रवाल रहे। किशोर अग्रवाल जी की टीम विजयी रही। परिषद परिवार के वरिष्ठ सदस्य राकेश कुमार अग्रवाल ने ट्रॉफी देकर उन्हें सम्मानित किया। अन्य खिलाड़ियों को भी विभिन्न सम्मानों से पुरस्कृत किया गया। मैन ऑफ द मैच समृद्ध कटयाल रहे। महिलाओं का भी खेलों में विशेष योगदान रहा। दिव्या अवस्थी ने महिलाओं को बहुत सारे खेल खिलाए। मैच की ट्रॉफी भारत विकास परिषद के क्षेत्रीय सचिव निर्मल मेहता के सौजन्य...