फतेहपुर, नवम्बर 27 -- फतेहपुर। मतदाता गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर बचे दिन हम सभी के लिए चुनौतियों से भरा है। सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता पूरे मनोयोग से एसआईआर में लगें। एक एक बूथ की गहन समीक्षा करें, सभी का फार्म भरवाएं, साथ ही रोज रिपोर्ट भेजें, जिससे प्रदेश में फतेहपुर की पहचान मजबूत हो सके। यह बातें गुरुवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित एसआईआर समीक्षा बैठक में नवनियुक्त जिलाध्यक्ष अन्नू श्रीवास्तव ने कही जेल रोड स्थित पार्टी कार्यालय में उन्होंने कहा कि मतदान गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के शेष दिवसों में कैसे सभी की संगठनात्मक भूमिका रहनी हैं इसके लिए हम सभी को मिल कर तय करना है, सभी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें। कहा कि हमें आज से ही एसआईआर कार्यक्रम में लगना है,जिसकी प्रगति रिपोर्ट प्रतिदिन पार्टी कार्यालय को है। वहीं पूर्व प्रदेश उपाध...