दरभंगा, अप्रैल 21 -- जयनगर। प्रखंड के प्यारे रामस्वरूप हाई स्कूल कोरहिया के प्रांगण में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। क्षेत्र की जिला पार्षद अंजली कुमारी मंडल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले पंचायत के छात्र-छात्राओं व बीपीएससी शिक्षकों को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। जिप सदस्य अंजली ने कहा कि उन्होंने अपने प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र के रजौली, बरही, दुल्लीपट्टी, डोरवाड, जयनगर बस्ती, पड़वा बेलही व कोरहिया पंचायत में सम्मान समारोह कार्यक्रमों का आयोजन कर मेधावी प्रतिभाओं को सम्मानित किया। प्रतिभा को प्रोतसाहित करने से ऊर्जा व उत्साह बढ़ता है और अच्छा करने की प्रेरणा मिलती है। स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। वक्ताओं ने जिला पार्षद के प्रयासों की सराहना की। मौके पर...