छपरा, सितम्बर 2 -- मानोपाली में पांच सौ फीट लंबे अजगर की बन रही प्रतिकृति बनियापुर, एक प्रतिनिधि। पूजा पंडाल के निर्माण में अब गांव भी शहरों से पीछे नहीं है। हर बार कुछ नए अंदाज में बनाये गए पंडाल लोगों को आकर्षित कर रहे हैं। मनोपाली में इस बार पांच सौ फीट लंबे अजगर की भव्य प्रतिकृति में मां की प्रतिमा स्थापित होगी। भव्य व लंबे अजगर की तर्ज पर पंडाल का निर्माण शुरू है। पिछले साल लोटस टैम्पल की भव्य प्रतिकृति में मां विराजमान थीं। हर साल की भांति नवरात्र में इस बार भी मानोपाली सहित आसपास के क्षेत्र व पंडाल के आसपास के क्षेत्र में आने वाला राष्ट्रीय मार्ग गुलजार होगा। यहां मां का दरबार सजेगा। भव्य पंडाल निर्माण व साज सज्जा की जिम्मेवारी दूसरे प्रदेश से आये कारीगरों की टीम को दिया गया है। पंडाल निर्माण में दो दर्जन कारीगर पिछले दो सप्ताह से ...