देवघर, सितम्बर 22 -- पालोजोरी,प्रतिनिधि। जेएमएम प्रखंड कमेटी का गठन कुछ दिन पूर्व मनोनयन प्रक्रिया के तहत की गई थी, जिसका विरोध अब शुरू हो गया है। विरोध की अगुवाई झारखंड मुक्ति मोर्चा के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष बलराम मंडल , युवा मोर्चा के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष सुरेश मरांडी व मुखिया संघ के अध्यक्ष नौशाद हक की अगुवाई में शुरू हुई है। इन दोनों प्रखंड अध्यक्षों व मुखिया नौशाद हक व बसबुटिया मुखिया प्रतिनिधि सद्दाम अंसारी ने रविवार को पालोजोरी के बसबुटिया पंचायत के सरकजोर मैदान में एक बैठक की। बैठक में पार्टी की मजबूती को लेकर चर्चा हुई व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ,सांसद नलिन सोरेन ,विधायक चुन्ना सिंह के हाथों को मजबूत करने का प्रण लिया। बैठक में मौजूद सभी जेएमएम कार्यकर्ताओं ने एक सूर से मनोनयन के तहत हुए प्रखंड कमेटी के पुनर्गठन का जोरदार विरोध करत...