रामपुर, अक्टूबर 12 -- चारवाला बाग स्थित अर्बन कार्यालय में आयोजित कार्यशाला के दौरान आयुर्वेद मनोचिकित्सक एवं पास्ट लाइफ रिग्रेशन थेरेपिस्ट डा. कुलदीप सिंह चौहान ने कहा कि मानसिक बीमारी के सामान्य लक्षणों में सामाजिक रूप से अलग होना, नींद और खानपान की आदतों में बदलाव, ऊर्जा की कमी और रोजमर्रा के काम करने में कठिनाई शामिल हैं। ये लक्षण मतिभ्रम और भ्रांतियों के रूप में भी सामने आ सकते हैं और आगे चलकर शारीरिक दर्द, सिरदर्द और पाचन संबंधी समस्याओं के रूप में भी प्रकट हो सकते हैं। डा. चौहान ने न्यूरो लेंग्वेटिक प्रोग्रामिंग, इमोशनल फ्रीडम टेक्नीक टैपिंग एवं हार्टफुलनेस रिलेक्सेशन, एंगर डिटाक्स अभ्यास कराया। इस दौरान चिकित्सा अधिकारी डा. ओमकार, अर्बन समन्वयक मोहम्मद अनादिल, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य कन्सल्टेंट मोहम्मद कासिम, स्वास्थ्य शिक्षा अधिक...