रुद्रपुर, अक्टूबर 13 -- खटीमा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पिता सूबेदार स्वर्गीय शेर सिंह धामी की स्मृति में आयोजित चतुर्थ फुटबॉल टूर्नामेंट के छठे दिन दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। इसमें मनोज 11 ने नेपाल की टीम को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। सोमवार को आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल का शुभारंभ कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। वहीं 15 अक्तूबर को मनोज 11 और डायमंड क्लब के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। यहां टूर्नामेंट संयोजक जिपं सदस्य सूरज धामी, राम सिंह जेठी, नवीन बोरा, अमित बिष्ट, नीरज धामी,रोहित जोशी,हर्षित सिंह अक्की, हरीश रुमाल आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...