बरेली, दिसम्बर 23 -- बरेली। बरेली बार एसोसिएशन के द्विवर्षीय कार्यकाल के चुनाव के लिए दूसरे दिन 60 अधिवक्ताओं ने नामांकन पत्र दाखिल किए। पांच जनवरी को बार चुनाव का मतदान और छह जनवरी को मतगणना होगी। मुख्य चुनाव अधिकारी राजीव जयपति ने बताया कि वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमन सक्सेना और जयपाल सिंह ने पर्चे भरे। उपाध्यक्ष पद पर अमित कुमार सिंह, अमित सक्सेना, धर्मवीर गुप्ता, नईम अली शाह अल्वी, हुलासी राम और वीरेश सक्सेना ने नामांकन कराये। कनिष्ठ उपाध्यक्ष पर सिर्फ तुषार खंडेलवाल ने पर्चा दाखिल किया। कोषाध्यक्ष पर धर्मवीर सिंह, ललित कुमार सिंह, मेहरजहां व शिवम शर्मा ने नामांकन कराये। सयुंक्त सचिव प्रशासन पर निशा शर्मा, मनोज पांडेय, अजय प्रकाश शर्मा, अमर सिंह, मो. आमिर खान, कुलदीप सिंह व कासिफ खां ने पर्चे भरे। वहीं, सयुंक्त सचिव प्रकाशन पर पप्पू मौर्य, मह...