पटना, जून 10 -- राज्य सरकार ने स्वास्थ्य, पीएचईडी और ऊर्जा विभाग के सचिव पद तैनात तीन आईएएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी है। मनोज सिंह स्वास्थ्य और पंकज पाल पीएचईडी के सचिव बनाए गए हैं, जबकि पंकज कुमार को कृषि विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है। इनके अतिरिक्त दो को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने की मंजूरी देते हुए उनको विरमित कर दिया है। सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना के मुताबिक, पीएचईडी के प्रधान सचिव पंकज कुमार को कृषि विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है। वे अगले आदेश तक सामान्य प्रशासन विभाग के जांच आयुक्त, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के प्रधान सचिव और बिहार राज्य खाद्य एवं असैनिक आपूर्ति निगम के एमडी के अतिरिक्त प्रभार में बने रहेंगे। वहीं, ऊर्जा सचिव पंकज कुमार पाल को सचिव पीएचईडी की जिम्मेदारी दी गयी है। स्वास्थ्य विभाग के...