सहारनपुर, सितम्बर 21 -- वैश्य अग्रवाल समाज की बैठक में सर्वसम्मति से सभासद मनोज सिंघल को अध्यक्ष और राकेश सिंघल को वरिष्ठ महामंत्री चुना गया। इस दौरान 1 अक्टूबर को नगर में हर्षोल्लास के साथ अग्रसैन महाराज की भव्य शोभायात्रा निकाले जाने का निर्णय भी लिया गया। नगर के मीना बाजार स्थित राकेश सिंघल के आवास पर आयोजित हुई बैठक में नव मनोनीत पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस दौरान अध्यक्ष मनोज सिंघल ने वैश्य समाज के गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समाज ने हमेशा जनहित के कार्य किए हैं। उन्होंने वैश्य समाज के सभी उप वर्गों से एकजुट होने का आह्वान किया। महामंत्री राकेश सिंघल ने कहा कि आगामी 1 अक्टूबर को नगर में अग्रसैन महाराज की धूमधाम से शोभायात्रा निकालते हुए समाज के वरिष्ठ लोगों को सम्मानित किया जाएगा। अध्यक्षता नगर पाल...