सासाराम, नवम्बर 13 -- सासाराम, नगर संवाददाता। सासाराम के सांसद मनोज राम को कांग्रेस पार्टी के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विभाग का राष्ट्रीय प्रभारी बनाया गया है। उन्हें एसएसटी विभाग के उत्तर प्रदेश के इंचार्ज की भी जिम्मेदारी दी गई है। साथ ही उन्हें एससी-एसटी विभाग के चेयरमैन राजेंद्र गौतम द्वारा एडवायजरी काउंसिल के बैठक में भी आमंत्रित किया गया है। सांसद मनोज राम ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पार्टी की नेता सोनिया गांधी, नेता प्रतिपक्ष्र राहुल गांधी एवं एससी-एसटी विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष को नई जिम्मेदारी देने के लिए धन्यवाद दिया है। साथ ही कहा है कि उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...