देहरादून, नवम्बर 3 -- हैप्पी वैली मैदान में शिवा स्पोर्ट्स क्लब के तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय पांचवें मनोज राणा स्मृति फुटबाल प्रतियोगिता सीनियर वर्ग में पेनाल्टी स्टोक के माध्यम से हैप्पीवैली ऐवेंजर क्लब ने जीती वहीं जूनियर वर्ग में मैडरिट क्लब लंढौर विजेता रहा। हैप्पी वैली मैदान में शिवा स्पोर्ट्स क्लब के तत्वाधान में आयोजित मनोज राणा स्मृति फुटबाल प्रतियोगिता सीनियर वर्ग में मसूरी, देहरादून व दिल्ली की 37 व जूनियर वर्ग में 12 टीमों ने प्रतिभाग किया। इसमें पहला सेमीफाइनल मुकाबला क्यारकुली क्लब व सुंदरवाला क्लब के बीच खेला गया जिसमें सुंदरवाला क्लब ने 1-0 से मैच जीत कर फाइनल में स्थान बनाया। दूसरा सेमीफाइनल नवचेतन क्लब व हैप्पी वैली ऐवेंजर के बीच खेला गया जिसमें हैप्पी वैली ऐवेंजर ने 2-1 से जीत दर्ज कर फाइनल में स्थान बनाया। फाइनल मु...