देवघर, जून 24 -- पालोजोरी प्रतिनिधि पालोजोरी के बसाहा संकुल के पीएम श्री प्लस टू स्कूल दुबराजपुर का प्रबंधन समिति का पुनर्गठन का कार्य पूर्ण हुआ। मनोज मुर्मू एसएमसी के अध्यक्ष जबकि सीदमुनी मरांडी एसएमसी की उपाध्यक्ष सह संयोजिका के रूप में चुने गई। पुनर्गठन के कार्य को अंजाम देने के लिए सीआरपी अनन्त दास की प्रतिनियुक्ति बीआरसी के स्तर से की गई थी। बीआरसी से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को बसहा संकुल के सभी 15 स्कूलों में विद्यालय प्रबंधन समिति के पुनर्गठन निर्धारित था इसके लिए सीआरपी व सरकारी शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति बतौर पर्यवेक्षक की गई थी। सोमवार को 15 में से 13 स्कूलों में एसएमसी का पुनर्गठन का कार्य संपन्न हो गया।यूएमएस तालगढा में अभिभावकों की कोरम पूर्ण न होने के कारण जबकि यूपीएस नकटी में सचिव के मौजूद न रहने के कारण एसएमसी का प...