नई दिल्ली, मार्च 12 -- राइटर मनोज मुंतशिर सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल हो रहे हैं। दरअसल, उन्होंने X पर वीडियो पोस्ट कर कहा कि महाराष्ट्र में बनी औरंगजेब की कब्र पर शौचालय बनवा देना चाहिए। जब से उनका ये बयान सामने आया है लोग उन पर नफरत फैलाने के आरोप लगा रहे हैं। वह ट्विटर पर ट्रोल हो रहे हैं।क्या बोले मनोज मुंतशिक? मनोज मुंतशिर ने कहा, 'आज देश में एक ही आवाज उठ रही है कि महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी महाराज नगर में बनी औरंगजेब की कब्र हटनी चाहिए। मैं कहता हूं कि नहीं हटनी चाहिए। क्यों? जब हम हिंदू, श्रीराम जन्मभूमि पर श्रीराम का मंदिर बनाने की लड़ाई लड़ रहे थे, तब कुछ लोग हमें ज्ञान दे रहे थे कि भगवान तो कण-कण में हैं फिर मंदिर बनाने की क्या जरूरत है!''मेरी सरकार से विनती है' उन्होंने आगे कहा, 'मैं भारत सरकार से विनती करता हूं, औरंगजेब की ...