रिषिकेष, जुलाई 1 -- पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस संगठन विस्तार में जुट गई है। कांग्रेस पदाधिकारियों ने ब्लॉक और ग्राम सभा अध्यक्षों की नियुक्ति कर उन्हें सम्मानित किया। मंगलवार को श्यामपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मनोज कलूड़ा को ब्लॉक उपाध्यक्ष, किरण देवी को ग्रामसभा गढ़ी मयचक अध्यक्ष और जगमोहन सिंह रावत को छिद्दरवाला ग्रामसभा का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इसके बाद उन्हें सम्मानित किया गया। कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने कहा कि आगामी पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस संगठन का विस्तार किया जा रहा है। पंचायत चुनाव में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी जीत दर्ज करेंगे। श्यामपुर ब्लॉक कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष विजयपाल पंवार ने कहा कि संगठन के प्रति निष्ठा और समर्पण को देखते हुए नए पदाधिकारियों की नियुक्ति की ग...