नई दिल्ली, सितम्बर 13 -- मनोज बाजपेयी बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर हैं। उन्होंने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में और सीरीज दी हैं। अब मनोज ने हाल ही में बाकी एक्टर्स द्वारा यूज की जा रही पीआर मशीनरी पर निशाना साधा है। उनका कहना है कि जैसे ही उन्हें लगता है कि उन्होंने सॉलिड परफॉर्मेंस दी है, किसी एक्टर को बेस्टर एक्टर या नेशनल क्रश का टैग दे दिया जाता है, पीआर स्टिंट के जरिए।क्या बोले मनोज ह्यूमन्स ऑफ सिनेमा से बात करते हुए मनोज ने कहा, 'एक्टिंग को लेकर जितनी भ्रम है अब बढ़ा है न, वो इरिटेटिंग भी है, अजीब भी लगता है। वह फिर पियुष मिश्रा को पॉइंट करते हुए बोलते हैं कि यह इनके लिए अपमानजनक है, जो एक अभिनेता के रूप में ट्रेन्ड हुए हैं और कई सालों से एक्टिंग कर रहे हैं।'अचानक बेस्ट एक्टर आ जाते हैं उन्होंने आगे कहा, 'ये मेरे लिए भी अपमानजनक है ...