नई दिल्ली, अक्टूबर 17 -- बिहार इलेक्शंस से पहले मनोज बाजपेयी ने अपने एक वायरल वीडियो को फेक बताया है। यह वीडियो एक पार्टी के समर्थन में था। मनोज बाजपेयी ने ट्वीट करके लिखा है कि किसी पॉलिटिकल पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है। यह भी लिखा है कि एक ऐड वाले वीडियो से छेड़छाड़ करके यह वीडियो बनाया गया है। बता दें कि इससे पहले केके मेनन का भी ऐसा वीडियो वायरल हो चुका है।मनोज बाजपेयी ने दी सफाई मनोज बाजपेयी ने अपने ट्वीट में लिखा है, मैं सार्वजनिक रूप से यह बताना चाहता हूं कि मेरा किसी पार्टी से जुड़ाव या लगाव नहीं है। जो वीडियो सर्कुलेट किया जा रहा है वो फेक है, मैंने ऐमजॉन प्राइम वीडियो के लिए एक ऐड किया था जिसे छेड़छाड़ कर बनाया गया है। जो लोग भी इसे शेयर कर रहे हैं मैं उनसे अपील करता हूं कि ऐसा विकृत कॉन्टेंट ना फैलाएं। लोगों से अपील करता हूं...