नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- मनोज बाजपेयी और जयदीप अहलावत काफी अच्छे दोस्त हैं। दोनों की प्राइम वीडियो पर पॉपुलर सीरीज है राज एंड डीके और द फैमिली मैन। हालांकि फैमिली मैन के सीजन 3 में दोनों का फेस टू फेस मोमेंट आने वाला है जहां ड्रग डीलर रुकमा की स्पाई श्रीकांत तिवारी के साथ लड़ाई होगी। वैसे दोनों एक्टर्स का रियल लाइफ में काफी अच्छा बॉन्ड है। द फैमिली मैन सीजन से पहले दोनों अनुराग कश्यप की गैंग्स ऑफ वासेपुर में काम कर चुके हैं जिसमें जयदीप ने मनोज के पिता का किरदार निभाया था।मैं मारूंगा पकड़कर जब स्क्रीन ने द फैमिली मैन सीजन 3 के कास्ट और क्रिएटर्ससे मनोज बाजपेयी की एक फिल्म की सिफारिश करने के लिए कहा तो जयदीप ने तुरंत कहा कि मैं तो मारूंगा पकड़ के। मैं क्यों रिकमेंड करूंगा? तुम जीने लायक नहीं हो...मरो। मनोज बाजपेयी और सभी जोर से हंसने लग जात...