नई दिल्ली, अप्रैल 24 -- साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म 'गली गुलियां' को IMDb पर 10 में से 7 की रेटिंग मिली थी। छोटे बजट वाली इस फिल्म के लिए मनोज बाजपेयी ने कड़ी मेहनत की थी और अब लगभग 7 साल के बाद उन्होंने बताया कि इस इस मूवी की शूटिंग के दौरान वो किन चीजों से गुजरे। फिल्म को इतने वक्त बाद भी जो चीज देखने लायक बनाती है, वो है इसमें मनोज बाजपेयी का काम। डायरेक्टर दिपेश जैन ने इस फिल्म में मनोज बाजपेयी को ज्यादा लाइन्स नहीं दी थीं, ऐसे में उन्हें अपनी एक्टिंग पर ही निर्भर रहना था।प्रभावित हुई थी मनोज की मेंटल हेल्थ फिल्म में खुद्दुस का किरदार निभाते हुए मनोज काफी हद तक इसमें उतर गए थे। खुद्दुस पुरानी दिल्ली की गलियों में भटकने वाला एक शख्स है जो भीड़-भाड़ वाले शहर की गलियों में अकेलेपन में जी रहा है। जो चीज उसे बाहर की दुनिया से जोड़ती है वो...