हाजीपुर, जून 16 -- राजापाकर, संवाद सूत्र। प्रखंड के बैकुंठपुर गांव में स्थित सामुदायिक भवन परिसर में अपना किसान पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक जिलाध्यक्ष रविशंकर कुमार कुशवाहा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में कोर कमेटी के सदस्य रंजीत कुमार उपस्थित हुए। बैठक में संगठन के विस्तार पर चर्चा की गई एवं सर्वसम्मति से बैकुंठपुर गांव निवासी मनोज कुमार को प्रखंड किसान पार्टी का अध्यक्ष बनाया गया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि मनोज कुमार के नेतृत्व में राजापाकर प्रखंड के किसान भाइयों को अपना किसान पार्टी की विचारों को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी मजबूती से तैयारी में लगी हुई है। इस मौके पर कार्यकर्ताओं में राजदेव सिंह, शंकर सिंह, राजकुमार सिंह, दिलीप सिंह, बिरजू कुमार, रणजीत सिंह,...