गिरडीह, अगस्त 9 -- जमुआ। जमुआ अवर निबंधन कार्यालय में मनोज टुडू ने अवर निबंधक के रूप में योगदान दिया है। योगदान देने के बाद टुडू ने कहा कि वे यहां निबंधन कार्य को पूरी पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराएंगे। कहा कि जमीन की खरीद बिक्री में कोई अनियमितता नहीं हो इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यहां सभी कार्य समय पर सम्पादित होंगे। जमीन की खरीद बिक्री करने वाले लोगों को कोई परेशानी नहीं होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...