लातेहार, अगस्त 26 -- बालूमाथ। बालूमाथ थाना अंतर्गत बसिया पंचायत के टेमराबर टोला निवासी हार्डकोर इनामी माओवादी मनोहर गंझू का घर में बालूमाथ थाना पुलिस के सहयोग से चतरा पुलिस ने चतरा न्यायालय द्वारा निर्गत इश्तेहार चिपकाया। इस संबंध में पुलिस ने बताया कि उक्त माओवादी कुंदा थाना कांड संख्या 35/22,27/23,56/19 एवं 16/19 का प्राथमिक अभियुक्त है। जो वर्षों से फरार चल रहा है।जिसके विरुद्ध चतरा न्यायालय से प्राप्त इश्तेहार को विधिवत आसपास के ग्रामीण व परिजन को जानकारी देते हुए उसके घर में चिपकाया गया। इसके बाद भी दिए गए समय पर अभियुक्त कोर्ट में हाजिर नहीं होता है, तो नियमसंगत कुर्की जब्ती किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...