बदायूं, मई 29 -- सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के आमगांव में मंगलवार को ई-रिक्शा चालक मनोज की नृशंस हत्या करने वाले आरोपी सुनील पुत्र देवेंद्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल फरसा भी बरामद कर लिया है। मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मात्र कुछ घंटों में हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया और न्यायालय में पेश किया।जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज गया है। पुलिस जांच में पता चला कि सोमवार रात मनोज और सुनील एक साथ शराब पी रहे थे। दोनों घर लौटते समय रास्ते में कहासुनी हो गई, जो मारपीट में बदल गई। इसी दौरान मनोज वहीं गिर गया। गुस्से में तमतमाया सुनील घर गया और फरसा लेकर लौटा। मौका देख उसने मनोज की गर्दन पर कई बार वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया और अपने घर ...