बेगुसराय, जुलाई 4 -- बेगूसराय। सीतामढ़ी मंडल कारा के जेल सुप्रिटेंडेंट मनोज कुमार सिन्हा ने बेगूसराय मंडल कारा की कमान संभाल ली है। राजेश कुमार राय को अब मधेपुरा जेल सुप्रिटेंडेंट की जिम्मेवारी सौंपी गई है। योगदान देने के वक्त जेल सुप्रिटेंडेंट श्री सिन्हा ने कहा कि कैदियों के मौलिक अधिकारों और जेल मैनुअल के अनुरूप दी जाने वाली सुविधाओं के प्रति वे सदैव तत्पर रहेंगे। मौके पर उपाधीक्षक शिव मंगल प्रसाद, कारा के डॉक्टर विश्वजीत कुमार, सहायक अधीक्षक प्रमोद दास, सहायक अधीक्षक सुभाष कुमार, सहायक अधीक्षक शशांक कुमार मिश्रा एवं कारा के सभी कर्मी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...