पाकुड़, जून 17 -- पाकुड़िया। थाने में नए थाना प्रभारी के रूप में सोमवार को मनोज कुमार महतो ने तत्कालीन थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह से प्रभार ग्रहण कर कार्यभार और जिम्मेदारी संभाला। इस मौके पर उन्होंने बताया कि पुलिस और जनता के बीच समन्वय स्थापित कर अपराध रोकना तथा क्षेत्र में अमन चैन का वातावरण बनाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि किसी भी समस्या के लिए बगैर बिचौलिए के कोई भी उनसे सीधा संपर्क कर सकते हैं। शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...