मधुबनी, अक्टूबर 10 -- झंझारपुर,निज प्रतिनिधि। झंझारपुर आरएस क्षेत्र अवस्थित एमपीटी प्लस टू हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक के रूप में स्कूल के वरीय शिक्षक मनोज कुमार पाठक ने प्रभार ग्रहण किया है। 23 सितंबर को जिला शिक्षा पदाधिकारी ने अपने आदेश में कहा था कि पप्पू कुमार पासवान के स्थानांतरण होने के बाद हेड मास्टर का पत्र रिक्त था। स्कूल के वरीय शिक्षक राम प्रवेश भारती के बीमार रहने के कारण उन्हें हेड मास्टर का प्रभाव नहीं देने का अनुरोध किया गया था। इस परिस्थिति में मनोज कुमार पाठक को प्रभार लेने का आदेश दिया जाता है। आदेश के आलोक में प्रभार ग्रहण किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...