नई दिल्ली, जून 18 -- यूपी के कानपुर में बिजली चोरी के 19 साल पुराने एक मामले में बजरिया पुलिस ने खेल कर दिया। मिलते जुलते नाम के चक्कर में सही आरोपी की जगह दूसरे को कोर्ट लेकर पहुंच गई। जिसके बाद कोर्ट ने पुलिस को फटकार लगाई और गिरफ्तार कर लाए गए युवक को 20 हजार के निजी मुचलके और कोर्ट के बुलाने पर पेश होने की अंडरटेकिंग देने पर रिहा कर दिया। इसके साथ ही बजरिया थाना प्रभारी इंस्पेक्टर को नोटिस जारी कर तीन दिन में स्पष्टीकरण देने के आदेश दिए हैं। बिजली चोरी के एक मामले में विशेष न्यायाधीश ईसी एक्ट कोर्ट में केस्को बनाम मनोज कुमार के नाम से मुकदमा चल रहा है। वर्ष 2006 से यह मामला लंबित है। इसमें सीसामऊ बाजार निवासी मनोज कुमार आरोपी है। कोर्ट ने उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था। पुलिस गांधी नगर निवासी मनोज कुमार पोरवाल को गिरफ्तार कर...