धनबाद, जून 9 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता सरायढेला चैंबर ऑफ कॉमर्स की बैठक रविवार को सरायढेला में आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता चैंबर अध्यक्ष श्रवण सिन्हा ने की। बैठक में सचिव मनोज ठाकुर ने व्यक्तिगत कारणों से अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में वे चैंबर को अपेक्षित समय नहीं दे पा रहे हैं। इसलिए नैतिक जिम्मेदारी के तहत पद छोड़ रहे हैं। चैंबर के सभी सदस्यों ने उनके निर्णय का सम्मान करते हुए इस्तीफा स्वीकार कर लिया। इसके बाद सर्वसम्मति से सुदीप चक्रवर्ती को नया सचिव नियुक्त किया गया। चैंबर अध्यक्ष श्रवण सिन्हा समेत अन्य सदस्यों ने नए सचिव को बधाई देते हुए संगठन की मजबूती और सक्रियता की अपेक्षा जताई। बैठक में उक्त लोगों के अलावा कोषाध्यक्ष संजय सोनी, देवन तिवारी, रवि अग्रवाल, चंद्र भूषण, विकास भाटिया समेत कई लोग...