कटिहार, जून 1 -- कटिहार। कोढ़ा प्रखंड से राजनीति में सक्रिय और दो बार प्रखंड प्रमुख पद पर रह चुके समाजसेवी एवं जदयू के वरिष्ठ नेता मनोज ऋषि को बिहार राज्य महादलित आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति कोढ़ा प्रखंड और पूरे कटिहार जिले के लिए एक गर्व का क्षण बन गया है। जैसे ही यह खबर सामने आई, ग्रामीण क्षेत्रों में खुशी की लहर दौड़ गई। मनोज ऋषि न केवल दो बार कोढ़ा के प्रमुख रह चुके हैं, बल्कि वे जदयू के विधानसभा प्रभारी के रूप में भी धमदाहा और वर्तमान में खगड़िया जिला प्रभारी क्षेत्र से संगठनात्मक जिम्मेदारी निभा रहे हैं। उनका राजनीतिक अनुभव और सामाजिक कार्यों में सक्रियता उन्हें इस जिम्मेदारी के लिए एक सशक्त उम्मीदवार बनाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...