रुद्रपुर, सितम्बर 14 -- रुद्रपुर, संवाददाता। रुद्रपुर के मुख्य बस स्टैंड स्थित रामलीला मैदान में रामलीला की तैयारियों का शुभारंभ भूमि पूजन के साथ हुआ। पंडित वेद प्रकाश ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधिविधान से भूमि पूजन संपन्न कराया। कमेटी अध्यक्ष पवन अग्रवाल ने बताया कि यह आयोजन सगड़ा रस्म की सफलता और भगवान श्रीराम के आशीर्वाद का प्रतीक है। समन्वयक नरेश शर्मा ने कहा कि इस परंपरा का उद्देश्य नई पीढ़ी को राम के आदर्शों से जोड़ना है। इस बार श्रीराम का किरदार समाजसेवी मनोज अरोरा और हनुमान का किरदार सुशील गाबा निभाएंगे। श्रीराम नाटक क्लब अध्यक्ष विशाल भुड्डी ने जानकारी दी कि स्थानीय युवा एक माह से लगातार अभ्यास कर रहे हैं और प्रतिदिन रात 9 बजे से डेढ़ बजे तक लीला का मंचन होगा। इस मौके पर कोषाध्यक्ष अमित गंभीर, उपाध्यक्ष विजय जग्गा, मोहन लाल भु...