धनबाद, अगस्त 13 -- धनबाद, विशेष संवाददाता बीसीसीएल के निदेशक तकनीक मनोज कुमार अग्रवाल एक सितंबर को बीसीसील सीएमडी का पदभार ग्रहण करेंगे। उन्हें सीएमडी नियुक्त किए जाने संबंधी कोयला मंत्रालय के प्रस्ताव को कैबिनेट की नियुक्ति संबंधी कमेटी से हरी झंडी मिल गई है। राष्ट्रपति की भी स्वीकृति मिल गई है। इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गई है। 31 अगस्त को बीसीसीएल के वर्तमान सीएमडी समीरन दत्ता सेवानिवृत्त होंगे। वहीं मनोज कुमार अग्रवाल एक सितंबर को पदभार ग्रहण करेंगे। सीएमडी पद पर नियुक्ति संबंधी प्रस्ताव को हरी झंडी मिलने पर मनोज कुमार अग्रवाल ने हिन्दुस्तान से कहा कि धनबाद की खुशहाली और बीसीसीएल के 32 हजार कर्मियों का हित अहम है। कंपनी कैसे बेहतर करे, इसकी चिंता होगी। कोकिंग कोल के कारण बीसीसीएल महत्वपूर्ण है। देश के विकास एवं आत्मनिर्भरता में ...