कोडरमा, नवम्बर 5 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। सतगावां प्रखंड के मरचोई स्थित मनोकामना सिद्धि पीठ मंदिर में बुधवार की शाम मां जगत जननी की भव्य महाआरती का आयोजन बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ किया गया। दीपावली और कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर आयोजित इस आरती में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। पूरा परिसर भक्तिमय माहौल से गूंज उठा। इस विशेष अवसर पर वाराणसी (काशी) से आए प्रसिद्ध पुरोहित चंद्रमौली पांडेय बाबा एवं उनकी टीम ने गंगा आरती को बनारस के घाटों की तर्ज पर संपन्न कराया। टीम में कृष्णा शास्त्री, युराज शास्त्री, अंकित शास्त्री समेत कई वैदिक ब्राह्मण शामिल थे। उनकी विशेषता यह रही कि वे लगातार तीन मिनट से भी अधिक समय तक बिना रुके शंखनाद करते रहे, जिससे पूरा वातावरण अलौकिक बन गया। कार्यक्रम के दौरान माता लक्ष्मी एवं भगवान शिव की आरती के साथ...